कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का कर दिया है. टिकट बंटवारे के बाद बाजपा में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा सीट से भाजपा के द्वारा जहां महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है, तो वहीं इससे भाजपा का एक बड़ा धड़ा नाराज हो गया है. ऐसे में अब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे हैं. वहीं, सोशल मीडिया में अब प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के समर्थकों के द्वारा 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की भी सूचना डाली जा रही है. (Kullu Assembly Constituency) (Maheshwar Singh BJP Kullu Candidate)
ऐसे में भाजपा का एक धड़ा बगावत पर उतर आया है. हालांकि अभी तक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह के द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है कि वे 25 तारीख को नामांकन किस पार्टी से भरेंगे या फिर में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिन सोशल मीडिया में जारी हो रही पोस्ट के माध्यम से कुल्लू भाजपा की राजनीति में उबाल आ गया है. इन दिनों राम सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं और एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. राम सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 2012 में चुनाव लड़ा था. (Himachal BJP Vice President Ram Singh)
उस दौरान महेश्वर सिंह ने भाजपा से बगावत करके पार्टी का गठन किया था और 2012 के चुनाव में विजेता घोषित हुए थे. राम सिंह उस दौरान दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस के उम्मीदवार उस समय तीसरे नंबर पर चले गए थे. उसके बाद साल 2017 में महेश्वर सिंह की भाजपा में वापसी हुई और साल 2017 के चुनावों में भाजपा उम्मीदवार महेश्वर सिंह कांग्रेस के सुंदर ठाकुर से हार गए थे.