कुल्लू:जिला कुल्लू की नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में जहां अमृत योजना के तहत कई विकास कार्यों को गति दी जा रही है. वहीं, कुछ विकास कार्यों का श्रेय राजनीतिक मंशा से कुछ और लोग ही ले रहे हैं. जिसका वार्ड के पार्षद राजेंद्र सूद ने कड़ा विरोध जताया है.
कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के पार्षद राजेंद्र सूद ने कहा कि रामशिला के समीप एक पार्क में काफी समय से कूड़ा पड़ा हुआ था और उस कूड़े से स्थानीय लोगों को भी परेशानी आ रही थी. जिसके चलते उन्होंने जेसीबी व टिपर भेज कर सारा कूड़ा वहां से उठवा दिया. वहीं, अब पार्क के सुंदरीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया, लेकिन कुछ लोग उनके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय ले रहे हैं जो कि राजनीति से प्रेरित है.
राजेंद्र सूद का कहना है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि वार्ड नंबर 1 में विकास कार्य उनके द्वारा किए जा रहे प्रशासन को अनुरोध के बाद हो रहे हैं जो गलत है, जबकि सच्चाई यह है कि अमृत योजना के तहत भी कई विकास कार्य लगातार वार्ड में हो रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते कुछ विकास कार्य में भी हो गए थे अब उन्हें भी पूरी रफ्तार से पूरा किया जा रहा है.
राजेंद्र सूद ने बताया कि रामशिला पार्क की दीवार नदी के साथ होने के चलते फिलहाल उसका काम शुरू नहीं किया जा सकता. जैसे ही नदी का पानी कम होगा तो इस पार्क की दीवार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि रामशिला स्थित हनुमान मंदिर की सुरक्षा दीवार की मरम्मत के लिए भी राशि स्वीकृत हो गई है जल्द ही उसका कार्य पूरा कर दिया जाएगा.
गौर रहे कि बीते दिनों वार्ड नंबर 1 के स्थानीय लोगों के द्वारा रामशिला स्थित पार्क में सफाई की गई और वहां पर सौंदर्यींकरण की मांग भी रखी गई. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस पार्क में गंदगी होने के चलते यहां से गुजरने काफी मुश्किल होता था और बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ था. ऐसे में अब पार्क के कार्य को लेकर आपस में श्रेय लेने का भी माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक