कुल्लू: जिला के मुख्यालय शीशा माटी चौक पर बीते दिनों बिजली के खम्भे पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली विभाग के एक जेई और तीन लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि करंट लगने के बाद युवक करीब आधे घंटे तक बिजली के खम्भे पर ही लटकता रहा. उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उसे नीचे उतारा और एम्बुलेंस में डालकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने दोषी लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि जब युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा था उस वक्त बिजली बोर्ड के जेई और कुछ कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जब युवक खम्भे पर चढ़ रहा था उस दौरान बिजली को बंद नहीं किया गया था. बिजली ऑन रहने के कारण युवक करंट से झुलस गया और उसकी मौत हो गई थी.