हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PMVY से महिलाओं-शिशुओं का सही पोषण, कुल्लू में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिल चुके हैं 4.90 करोड़

एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है. गर्भावस्था में लापरवाही महिला के साथ-साथ आने वाले बच्चे के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में  महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की है.

PMVY provides nutrition to women and infants
पीएमवीवाई महिलाओं और शिशुओं को पोषण प्रदान करता है

By

Published : Dec 9, 2019, 1:12 PM IST

कुल्लू: एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है. गर्भावस्था में लापरवाही महिला के साथ-साथ आने वाले बच्चे के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिला को गर्भावस्था के समय से ही सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए धनराशि मिलनी शुरू हो जाती है. महिला और बच्चे के टीकाकरण तक यह रााशि तीन किश्तों में दी जाती है. इस योजना के तहत महिला के पहले गर्भाधारण के समय चैकअप करवाने पर पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं. गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण पर दो हजार रुपये की दूसरी किश्त मिलती है. इसके बाद बच्चे के जन्म और उसके टीकाकरण तक महिला को तीन हजार रुपये की तीसरी किश्त दी जाती है.

वीडियो रिपोर्ट

इस तरह से महिला को तीन किश्तों में कुल पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस धनराशि से गर्भवती एवं धात्री महिला के साथ-साथ नवजात शिशु का भी पर्याप्त पोषण सुनिश्चित होता है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अभी तक गभर्वती एवं धात्री महिलाओं को कुल 4 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि यह धनराशि सीधे महिला के बैंक खाते में दी जा रही है. इस धनराशि से महिलाओं और शिशुओं का सही पोषण सुनिश्चित हो रहा है.

डीसी कुल्लू ने कहा कि इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने पात्र महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने और अपने और अपने बच्चों के पोषण का ध्यान रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: खुले आसमान के नीचे लोगों ने गुजारी रात, कुल्लू में वर्ल्ड बिग स्लीप आउट डे का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details