कुल्लू: जिला के आनी-लुहरी मार्ग पर निमला के समीप एक पिकअप जीप करीब 500 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है जीप लुहरी से आनी की ओर आ रही थी.
घायल को उपचार कि लिए आनी के सिविल अस्पताल में लाया गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल व शव को खाई से बाहर निकाला. मृतक की पहचान गिरधारी लाल पुत्र नारायण दास गांव कंडा डाकघर कमांद के रूप में हुई है.