हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में लोहड़ी को लेकर सजे बाजार, ठंड ने कम की बाजार की रौनक

मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर कुल्लू में दुकानें तिल के लड्डू और मूंगफली से सज चुकी हैं, लेकिन ठंड के कारण अभी तक बाजारों में ग्राहक कम दिखाई दे रहे हैं.

Lohri in Kullu
कुल्लू में लोहड़ी को लेकर सजे बाजार

By

Published : Jan 13, 2020, 9:16 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बाजार में मकर संक्रांति के त्योहार के लिए दुकानें सज गई हैं. ठंड के चलते ग्राहक कम जरूर हैं, लेकिन बाजार में रौनक है, तिल, चावल, मक्का, मूंगफली इत्यादि की खरीददारी अभी से लोग कर रहे हैं. कुल्लू के बाजारों में सजी दुकानें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. इस पर्व के लिए अभी से ही शहर में काफी रौनक देखी जा रही है.

लोग तिल के लड्डू से लेकर गजक, मूंगफली, रेवड़ी और मेवों की खरीददारी कर रहे हैं. गुड़ और मूंगफली की पट्टी, काले और सफेद तिल के लड्डू दुकानों में है. मकर संक्रांति और लोहड़ी में इसकी काफी डिमांड होती है.

खरीददारी करते लोग

तिल और गुड़ के लड्डू बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर इनकी बिक्री अधिक देखी जा रही है. हालांकि इस साल दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद शहर की दुकानों में संक्रांति व लोहड़ी पर्व के लिए रौनक लगी है. इस बार बाजार में तिल के लड्डू अधिक खरीदे जा रहे हैं. ठंड के मौसम में लोगों को लड्डू काफी भाते हैं. यही कारण है कि इस बार इसकी खरीददारी भी खूब हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, इस पर्व के लिए लोग अपने घरों में पारंपरिक पकवानों को बनाते हैं. इन पकवानों में से इस पर्व के अवसर पर खिचड़ी को बनाना भी एक परंपरा है, जिसे लोग अपने घरों में बड़े चाव के साथ मनाते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पहुंचा अफगानी प्याज, त्योहारी सीजन में लोगों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details