हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इसी माह बहाल हो जाएगा काजा-मनाली सड़क मार्ग, बर्फ हटाने में जुटी BRO 108 की टीम

बीआरओ ने स्पीति उपमंडल को मनाली से जुड़ने के लिए सड़क बहाली का काम तेज कर दिया है. स्पीति घाटी को कुंजम के रास्ते जोड़ने वाले ग्रांफू-समदो मार्ग को बीआरओ ने 25 मई तक यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा है.

kullu
फोटो

By

Published : May 17, 2021, 9:39 AM IST

कुल्लू:बीआरओ ने स्पीति को मनाली से जुड़ने के लिए सड़क बहाली का काम तेज कर दिया है. बीआरओ को उम्मीद है कि अगर मौसम ने साथ दिया तो इसी माह मनाली से काजा सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

स्पीति घाटी को कुंजम के रास्ते जोड़ने वाले ग्रांफू-समदो मार्ग को बीआरओ ने 25 मई तक यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा है. समदो में तैनात बीआरओ 108 की टीम कुंजम दर्रा लांघकर बातल में चाचा-चाची ढाबे के पास पहुंच गई हैं. लाहौल छोर से बीआरओ 94 आरसीसी की टीम छतड़ू के करीब पहुंची हैं.

बीआरओ 108 की टीम कर रही काम

स्पीति में 108 बीआरओकी टीम के पास 11 किलोमीटर, जबकि 94 आरसीसी की टीम के पास लगभग 16 किलोमीटर मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य शेष है. संगठन के अधिकारियों ने दावा किया है कि परिस्थितियां अनुकूल रहने पर जल्द ही ग्रांफू-समदो मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. बतादें कि यह मार्ग फिछले वर्ष नवंबर में यातायात के लिए बंद हो गया था.

20 घंटे करना पड़ रहा सफर

कुंजम दर्रा बंद रहने से स्पीति घाटी के लोगों को कुल्लू, मनाली आने-जाने के लिए जलोड़ी व करसोग के रास्ते सफर करना पड़ता है. जनजातीय क्षेत्र स्पीति के लोग मनाली, कुल्लू की ओर आवाजाही करने के लिए ग्रांफू- समदो सड़क के जल्द बहाली के इंतजार में हैं. इस रूट से स्पीति के लोग महज सात से आठ घंटे में काजा से मनाली पहुंचते हैं. वर्तमान में इन्हें काजा से रामपुर-जलोड़ी होते हुए मनाली तक 16 से 20 घंटे का सफर करना पड़ रहा है.

बातल तक मार्ग बहाल

समदो में तैनात बीआरओ कि टीम ने के ओसी चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि बातल तक मार्ग बहाल कर दिया गया है. परिस्थितियां अनुकूल रहने पर 25 मई तक समदो-ग्रांफू मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा. उन्होनें कहा कि बीआरओ की टीमें युद्धस्तर पर मार्ग की बहाली में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!

ABOUT THE AUTHOR

...view details