कुल्लू:बीआरओ ने स्पीति को मनाली से जुड़ने के लिए सड़क बहाली का काम तेज कर दिया है. बीआरओ को उम्मीद है कि अगर मौसम ने साथ दिया तो इसी माह मनाली से काजा सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
स्पीति घाटी को कुंजम के रास्ते जोड़ने वाले ग्रांफू-समदो मार्ग को बीआरओ ने 25 मई तक यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा है. समदो में तैनात बीआरओ 108 की टीम कुंजम दर्रा लांघकर बातल में चाचा-चाची ढाबे के पास पहुंच गई हैं. लाहौल छोर से बीआरओ 94 आरसीसी की टीम छतड़ू के करीब पहुंची हैं.
बीआरओ 108 की टीम कर रही काम
स्पीति में 108 बीआरओकी टीम के पास 11 किलोमीटर, जबकि 94 आरसीसी की टीम के पास लगभग 16 किलोमीटर मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य शेष है. संगठन के अधिकारियों ने दावा किया है कि परिस्थितियां अनुकूल रहने पर जल्द ही ग्रांफू-समदो मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. बतादें कि यह मार्ग फिछले वर्ष नवंबर में यातायात के लिए बंद हो गया था.