हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देर रात आंगन से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव

कुल्लू के एक गांव में शुक्रवार रात तेंदुए ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर घर के आंगन से उठा कर ले गया. बच्ची का शव शनिवार को क्षत-विक्षत हालत में जंगल में बरामद कर लिया गया है. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

leopard attacked minor girl in kullu
देर रात आंगन से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

By

Published : Apr 25, 2020, 7:50 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के आनी खंड की शिल्ही पंचायत के सुमा गांव में शुक्रवार रात तेंदुआ एक तीन वर्षीय बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया. शनिवार दिन को बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल में बरामद कर लिया गया है.

शिल्ही पंचायत के उपप्रधान राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बच्ची की आयु करीब 3 वर्ष की थी. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे की है. घटना में शिकार हुई बच्ची एक कमरे से आंगन से होकर दूसरे कमरे की ओर जा रही थी. उसी वक्त घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उसे शिकार बनाया और जब तक घरवालों को पता चलता, तब तक तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया.

वीडियो.

लोग तेंदुआ को देख भी नहीं पाए, लेकिन पास में उसके पंजों के निशान से आभास हुआ कि वह तेंदुआ ही था. बच्ची काे ढूंढने का रात को ही प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद शनिवार सुबह बच्ची की फिर से तलाश की गई, इस दौरान बच्ची के क्षत-विक्षत शरीर के टुकड़े जंगल में मिले. घटना में मृत बच्ची की पहचान प्रिया, पिता विनोद कुमार गांव सुमा पंचायत शिल्ही जिला कुल्लू के रूप में हुई है. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

पढ़ेंः कोविड-19: कंटेनमेंट जोन में प्रदेश के 6 जिलों का ज्यादातर एरिया, ग्रीन जोन में ये 6 जिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details