हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी दरकने से सैंज और बंजार सड़क बंद, मार्ग बहाल करने में जुटा प्रशासन

कुल्लू जिला में मौसम के साफ होते ही अब लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से भूस्खलन होने का खतरा बरकरार बना हुआ है.

लारजी के पास दरकी पहाड़ी

By

Published : Mar 1, 2019, 10:23 AM IST

कुल्लूः जिला में मौसम के साफ होते ही अब लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से भूस्खलन होने का खतरा बरकरार बना हुआ है.

लारजी के पास दरकी पहाड़ी

गुरुवार देर रात लारजी डैम के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ, जिस कारण सैंज और बंजार सड़क मार्ग दोनों ही मलबे के कारण बंद हो गए हैं. देर रात पेश आई इस घटना के कारण कोई भी वाहन हताहत नहीं हुआ है. वहीं सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने भी पीडब्ल्यूडी की मशीनरी को सड़क बहाल करने के लिए भेज दिया है.

लारजी के पास दरकी पहाड़ी

सड़क के बंद होने के चलते लारजी ओट की ओर जाने वाली पुरानी सड़क से छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है. जबकि बड़े वाहनों को थलौट के लिए सड़क बहाली का इंतजार करना होगा. वहीं कुछ लोग मलबे को पार कर थलौट की ओर आ रहे हैं.

एसडीएम एमआर भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सड़क के बंद होने की सूचना मिली है और प्रशासन ने मशीनरी को सड़क बहाली के लिए भेज दिया है. जल्द ही सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details