हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू लगघाटी सड़क पर हुआ भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही ठप

कुल्लू की लगघाटी को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के चलते एक बार फिर से बंद हो गई है. भूस्खलन के चलते सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. जिस कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू लगघाटी सड़क पर हुआ भूस्खलन

By

Published : Mar 22, 2019, 11:52 AM IST

कुल्लू: जिले की लगघाटी को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के चलते एक बार फिर से बंद हो गई है. भूस्खलन के चलते सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. जिस कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि अभी बीते दिन भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा हटा दिया गया था. शुक्रवार को एक बार फिर से भूस्खलन के चलते सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई. जिस कारण लगघाटी की 12 पंचायतों का संपर्क कुल्लू मुख्यालय से कट गया है.

कुल्लू लगघाटी सड़क पर हुआ भूस्खलन

बता दें कि सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण घाटी से कुल्लू आने वाले लोगों को भी करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर कुल्लू पहुंचना पड़ा. वहीं, बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

हालांकि, सूचना मिलते ही एक बार फिर से सड़क से मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार गिर रहा मलबा लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details