हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में चरस के साथ दो गुजराती युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 513 ग्राम चरस

कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के जछनी में गश्त के दौरान दो युवकों से 513 ग्राम चरस बरामद की है. दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुल्लू में चरस के साथ दो गुजराती युवक गिरफ्तार
कुल्लू में चरस के साथ दो गुजराती युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 2:05 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आए दिन चिट्टा और चरस की तस्करी करने वालों को पुलिस पकड़ भी रही है. अब ताजा मामले में मणिकर्ण घाटी के जछनी में पुलिस टीम ने दो युवकों से 513 ग्राम चरस बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर के अन्तर्गत गश्त के दौरान पुलिस ने जछनी में पिरामिड होटल के पास नाका लगाया था. उसी दौरान सामने से आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. जिसके चलते पुलिस को दोनों की गतिविधियों पर शक हुआ. जब शक के आधार पर उनके तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 513 ग्राम चरस बरामद की गई.

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दोनों गुजरात के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंदर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगामी कारवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है और हिमाचल पुलिस के लिए ये सबसे बड़ा सिरदर्द बन रहा है. हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेडे़ हुए है. यही वजह है कि प्रदेश में रोजाना ही नशा तस्करों की गिरफ्तारी होती है. पुलिस नाके लगातार चेकिंग अभियान और जागरुकता अभियान चलाती है. दरअसल नशे के जाल में सबसे ज्यादा युवा फंस रहे हैं. कुल्लू पुलिस की ओर से अब तक इस साल 10 से ज्यादा मामलों में गिरफ्तारियां की गई हैं और ये सभी आरोपी युवा हैं. नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस सोशल मीडिया का सहारा भी लेती है और आम लोगों से भी अपील करती है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करे.

ये भी पढे़ं:व्यवस्था परिवर्तन नहीं तमाशा बन कर रह गई है कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर

Last Updated : Feb 27, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details