हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्कर पर कुल्लू पुलिस का शिकंजा, 5 ग्राम हेरोइन के साथ हरियाणा निवासी गिरफ्तार - kullu police

कुल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी मैकेनिक लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिस पर अब पुलिस ने शिकंजा कसा है.

हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2021, 1:26 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में भुंतर में एक मैकेनिक के निवास पर पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मैकेनिक लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिस पर अब पुलिस ने शिकंजा कसा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा का एक व्यक्ति जो यहां पर मैकेनिक का काम करता है. वह हेरोइन के काले कारोबार से जुड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी के निवास पर दबिश दी तो उसके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी की पहचान अजय, निवासी फुरलुक, तहसील घरौंदा, जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है.

वीडियो.

कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी मैकेनिक के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी और पुलिस ने अब हेरोइन के साथ उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. आरोपी नशा तस्करी के कारोबार में किन-किन लोगों के साथ जुड़ा था, इसकी भी छानबीन की जा रही है ताकि उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें-मंदिर परिसर में कुत्तों के साथ महिला ने किया प्रवेश, रोकने पर पुजारी से की बदसलूकी

ये भी पढ़ें:राखी पर बहनों को मिला तोहफा, अफगानिस्तान में फंसा भाई सुकशल घर लौटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details