कुल्लू :जिला पुलिस नशा तस्करों पर नकेल लगाने का प्रयास लगातार कर रही है. पुलिस महकमे के अधिकारियों को इसमे सफलता भी मिल रही है.अब पुलिस ने एक और नाइजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके पहले पांच विदेशियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है.
कुल्लू पुलिस ने पकड़ा विदेशी नशा तस्कर, दिल्ली से चला रहा था काला कारोबार
हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग की रडार पर नशे के सौदागर हैं. इसी सिलसिले में पुलिस की टीम लगातार राजधानी दिल्ली में दबिश दे रही है. पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार कर युवाओं की जान से खिलवाड़ करने वाले एक और नाइजीरिया के युवक को गिरफ्तार किया है .अब तक पुलिस 6 विदेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले में पहले 13 जनवरी को एक स्थानीय युवक को पहले गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में चिट्टा सप्लायर के तौर पर नाइजीरियन का नाम पता बताया. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपी केनेथ पुत्र ओकफोर कस्बा उली शहर लेगोस अनाबर नाइजीरिया को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन में काफी समय से रह रहा था. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने नाइजीरिया के युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार की बड़ी मछलियों तक पहुंचा जा सकें.