हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस को मिली सफलता, महिला उद्घोषित अपराधी उत्तराखंड से गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने फरार चल रही उद्घोषित महिला अपराधी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मनाली पुलिस थाना में छह नवंबर, 2016 को आईपीसी की धारा-370, 370-ए और मानव तस्करी के 3, 4, 6 एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Kullu police arrested absconding female  criminal from Uttarakhand
Kullu police arrested absconding female criminal from Uttarakhand

By

Published : Mar 12, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:54 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने इन दिनों उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया है. जिसके चलते अब तक दर्जनों अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने फरार चल रही उद्घोषित महिला अपराधी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. महिला को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. महिला मानव तस्करी में संलिप्त थी.

मानव तस्करी का मामला था दर्ज

आरोपी के खिलाफ मनाली पुलिस थाना में छह नवंबर, 2016 को आईपीसी की धारा-370, 370-ए और मानव तस्करी के 3, 4, 6 एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश होने के लिए कई बार समन जारी हुए, लेकिन वह अदालत में पेश ही नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था.

एसपी कुल्लू ने की पुष्टि

पुलिस आरोपी की तलाश में थी, लेकिन महिला लगातार पुलिस को चकमा देकर बच रही थी. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें:कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें:शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details