कुल्लू:जिला पुलिस की एक स्पेशल टीम ने कुल्लू और अन्य जिलों में चिट्टा सप्लाई करने वाले दो विदेशी मुख्य चिट्टा तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने आइवरी कोस्ट और नाइजीरिया के नागरिक को दिल्ली में पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनमें एक विदेशी चिट्टा सप्लाई का काम और दूसरा लेनदेन देखता था.
दोनों आरोपी बिना पासपोर्ट और वीजा के ही देश में रह रहे थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल्लू लेकर आई. बीते पांच दिन के अंदर चार विदेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पतलीकूहल थाने में 8 दिसंबर को 46 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पाया गया कि आरोपी दो विदेशी चिट्टा तस्करों से नशे की खेप खरीदकर लाए थे. इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी के ठिकाने पर पहुंचकर 23 वर्षीय सेरी उर्फ जॉन निवासी आइवरी कोस्ट, वेस्ट अफ्रीका और 30 वर्षीय सेमुअल निवासी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की चिट्टे के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई पर बुद्धिजीवियों ने संतोष जताया है. लोगों का कहना है कि पुलिस को इस पर और सख्ती करने की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया दिल्ली से चिट्टा सप्लाई के दो मुख्य सरगना को पकड़ा है. पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली में यह कार्रवाई की. एक आरोपी जॉन ग्राहकों की डिमांड पर उन्हें चिट्टा सप्लाई करता था. इसके खिलाफ कई जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है. जबकि, दूसरा आरोपी डील फाइनल करता था.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू, शीतलहर की चपेट में समूचा जिला