कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगा है, लेकिन कई विभागों को भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. कुल्लू जिले की अगर बात करें तो यहां एचआरटीसी बस सेवा भी बाढ़ और बारिश के चलते खासी प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि जुलाई माह में आई बाढ़ के चलते अब तक एचआरटीसी कुल्लू डिपो को 10 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, अभी भी एचआरटीसी बसों का केवल 40 फीसदी सड़कों पर आवाजाही शुरू हुई है. ग्रामीण इलाकों में अभी भी गंतव्य तक बसें नहीं पहुंच पा रही है.
दरअसल, जिले में एचआरटीसी कुल्लू डिपो द्वारा 354 बस रूट पर लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी भी कई सड़क मार्ग ऐसे हैं, जो वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं. जिनमें मणिकरण, गड़सा, बंजार, सेंज के ग्रामीण इलाके विशेष रूप से शामिल है. बता दें, कुल्लू डिपो द्वारा सामान्य दिनों में निगम की बस सेवा के माध्यम से प्रतिदिन 18 लाख रुपये की कमाई की जाती है. वहीं, जुलाई माह में हुई भारी बारिश के चलते कई दिनों तक निगम की कमाई बंद रही और अब मौसम की स्थिति बेहतर होने पर प्रतिदिन साढ़े 4 लाख रुपये की कमाई बसों के द्वारा की जा रही है. जुलाई अगस्त माह में भारी बाढ़ के चलते अब तक एचआरटीसी के कुल्लू डिपो को 10 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.