हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप, आंखे मूंदे बैठा प्रशासन

शनिवार को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी गई है. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग पुल के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे है.

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप, आंखे मूंदे बैठा प्रशासन

By

Published : Sep 23, 2019, 9:47 AM IST

कुल्लू: जिला में बीते शनिवार को भुंतर वैली ब्रिज की गाडर टूटने से यातायात ठप हो गया है. पुल बंद करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग पुल के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे है.

पुल की उपयोगिता को देखते हुए मरम्मत कार्य में रफ्तार होनी चाहिए थी, लेकिन रविवार को इसका काम बंद रखा गया. रविवार को केवल विभागीय व प्रशासन के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कुल्लू को सौंप दी जाएगी उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप

बता दें कि शनिवार को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी गई है. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल खराब होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों व बागबानों को करना पड़ रहा है. समर सीजन के चलते किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ रहा है.

वहीं, मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल से ही वापिस हो रही है. मंडी जाने वाले वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 सालों से इस पुल की समस्या से घाटी के लोग परेशान है, लेकिन प्रशासन हर बार इस पुल को अनदेखा करता आया है.

बढ़ते ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. सरकार को इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल लगा देना चाहिए ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details