कुल्लू: जिला के अखाड़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा में कार सेवा संस्था द्वारा अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं. वहीं इस समारोह के दौरान फिजियोथेरेपी सेंटर का भी शुभारंभ किया गया.
इस फिजियोथेरेपी सेंटर में गरीब मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जाएगी. साथ ही ऑक्सीजन सेंटर भी स्थापित किए गए, ताकि आपातकाल की स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके.
कार सेवा संस्था दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि गुरु नानक फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ भी किया गया और इसके साथ ही ऑक्सीजन जनरेटर मशीन भी रखी गई, जो गरीब मरीजों के काम आएगी. फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन डीसी कूल्लू ऋचा वर्मा ने किया.
गौर रहे कि कार सेवा संस्था जिला कुल्लू में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ कुल्लू अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे रही है. अस्पताल में मरीजों की मदद के लिए भी कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि मरीजों को सहायता के लिए भटकना ना पड़े.
ये भी पढ़ें:जलोड़ी जोत में फिर हुई बर्फबारी, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए