हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में 11 सितंबर को होगा मीनी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन, CM जयराम ठाकुर करेंगे शिरकत - वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

मनाली में होने वाली इनवेस्टर्स मीट में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मीनी इन्वेस्टर्स में दौ सौ के करीब निवेशकर्ता भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा इस मीट में कई एमओयू भी साइन किए जाएंगे.

मनाली में 11 सितंबर को होगा मीनी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

By

Published : Sep 10, 2019, 2:52 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में 11 सितंबर को होने वाली मीनी इन्वेस्टर्स को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मनाली में होने वाली इस इनवेस्टर्स मीट में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मीनी इन्वेस्टर्स में दौ सौ के करीब निवेशकर्ता भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा इस मीट में कई एमओयू भी साइन किए जाएंगे. मनाली में होने जा रही इस इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वीडियो

इन्वेस्टर्स मीट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली में होने जा रही इस मीनी इन्वेस्टर्स में कई उद्योगपति शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर्स मीट से प्रदेश में रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के बाद हमीरपुर पुलिस की दनादन कार्रवाई, चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक और गिरफ्तार

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं और इसलिए यंहा के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और यहीं पर आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग तीस हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, जिसके अंतर्गत लगभग 65 हजार के करीब स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details