कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद अब एक बार फिर से जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, अब सड़कें खुलने की वजह से बाहरी राज्यों के लिए भी निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में अब जिला कुल्लू के मुख्यालय से भी निगम की बस सेवा बाहरी राज्यों के लिए आज (बुधवार) से शुरू कर दी गई है. जिससे दूसरे राज्य आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
बीते जुलाई माह में आई बाढ़ के चलते मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और उसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई थी. ऐसे में एचआरटीसी की कई बसे मंडी में फंस गई थी और मंडी से ही एचआरटीसी की बसों का संचालन किया जा रहा था. वहीं, अब कुल्लू से मंडी तक सड़क मार्ग की स्थिति बेहतर होने के चलते एचआरटीसी के वोल्वो और अन्य डीलक्स बसों का संचालन पतलीकूहल और सरवरी बस अड्डा से किया जाएगा.
जिला कुल्लू में बाढ़ और बारिश के चलते अधिकतर सड़के भूस्खलन की चपेट में आ गई थी. उसके बाद से यहां पर 150 लोकल रूट भी बंद चल रहे थे. लोक निर्माण विभाग द्वारा अब अधिकतर लोकल सड़कों से मलबे को हटा दिया गया है. अधिकतर सड़कों पर अब गाड़ियां चल रही हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की बात करें तो यहां पर अभी भी कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में निगम की बस सेवा न मिलने के चलते लोगों को टैक्सी में अधिक किराया खर्च कर अपने घर पहुंचना पड़ रहा है.