हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC Bus Service: 2 माह बाद HRTC कुल्लू डिपो से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू, जानें किन-किन रूटों पर दौड़ेंगी BUS - एचआरटीसी कुल्लू बस डिपो

हिमाचल में आई आपदा के बाद प्रदेश की कई सड़कें बंद थी. जिसकी वजह से एचआरटीसी बसें का संचालन दूसरे राज्यों के लिए नहीं हो रहा था. अब सड़कें खुलने की वजह से 2 माह बाद एक बार फिर से कुल्लू से बाहरी राज्यों के लिए निगम की बस सेवा शुरू कर दी गई है. (HRTC Bus Service) (HRTC bus service started from Kullu)

HRTC Bus Service
HRTC कुल्लू डिपो

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 3:03 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद अब एक बार फिर से जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, अब सड़कें खुलने की वजह से बाहरी राज्यों के लिए भी निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में अब जिला कुल्लू के मुख्यालय से भी निगम की बस सेवा बाहरी राज्यों के लिए आज (बुधवार) से शुरू कर दी गई है. जिससे दूसरे राज्य आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

बीते जुलाई माह में आई बाढ़ के चलते मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और उसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई थी. ऐसे में एचआरटीसी की कई बसे मंडी में फंस गई थी और मंडी से ही एचआरटीसी की बसों का संचालन किया जा रहा था. वहीं, अब कुल्लू से मंडी तक सड़क मार्ग की स्थिति बेहतर होने के चलते एचआरटीसी के वोल्वो और अन्य डीलक्स बसों का संचालन पतलीकूहल और सरवरी बस अड्डा से किया जाएगा.

जिला कुल्लू में बाढ़ और बारिश के चलते अधिकतर सड़के भूस्खलन की चपेट में आ गई थी. उसके बाद से यहां पर 150 लोकल रूट भी बंद चल रहे थे. लोक निर्माण विभाग द्वारा अब अधिकतर लोकल सड़कों से मलबे को हटा दिया गया है. अधिकतर सड़कों पर अब गाड़ियां चल रही हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की बात करें तो यहां पर अभी भी कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में निगम की बस सेवा न मिलने के चलते लोगों को टैक्सी में अधिक किराया खर्च कर अपने घर पहुंचना पड़ रहा है.

कुल्लू से मंडी सड़क मार्ग की हालत ठीक होने पर एचआरटीसी कुल्लू डिपो ने भी बाहरी राज्यों के लिए बुधवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया है. वहीं रात के समय भी अब बाहरी राज्यों को जाने वाली बस सेवाएं यात्रियों को सुचारू रूप से मिलेगी. वोल्वो बस का संचालन फिलहाल पतलीकूहल तक किया जाएगा. 15 सितंबर के बाद सड़क की हालत ठीक होने के बाद वोल्वो बसें दिल्ली से मनाली पहुंच सकेगी. पतलीकूहल से आगे सड़क अभी भी खराब है. ऐसे में मनाली से यात्री निगम की दूसरी बसों में पतलीकूहल आएंगे और उसके बाद वोल्वो बस के माध्यम से वे यात्री बाहरी राज्यों का रुख कर सकते हैं.

एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा पंडोह सड़क मार्ग को ठीक कर दिया गया है. अब इस सड़क मार्ग पर निगम अपनी बस सेवा शुरू करने जा रही है. वोल्वो बसों का संचालन भी अब मंडी की बजाय कुल्लू से किया जाएगा. जिससे यहां यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. जल्द ही मनाली तक सड़क की हालत ठीक होने के बाद सैलानी दिल्ली से सीधे मनाली तक वोल्वो बस में सफर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:Kullu River Rafting: कुल्लू में फिर शुरू होगी रिवर राफ्टिंग, ब्यास नदी में रेकी करेगी तकनीकी कमेटी, नया स्ट्रेच बनाने में लगेगा समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details