ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जानकारी देते हुए. कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर अभी भी कई बेसहारा पशु घूम रहे हैं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मामले पर काम कर रही है. जिला कुल्लू के बजौरा में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रदेश में विभिन्न जगहों पर बैठक आयोजित की जाएंगी और बेसहारा पशुओं के लिए अतिरिक्त गोसदन की व्यवस्था भी की जाएगी. इसके लिए विभिन्न जिलों के डीसी को निर्देश जारी किए जाएंगे. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जिला कुल्लू में भी 400 से अधिक बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और जिले में जितने भी गोसदन चल रहे हैं वहीं, पर फिलहाल उन पशुओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी.
जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगों पर बोले मंत्री अनिरुद्ध सिंह: प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगों पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार के द्वारा विचार किया जा रहा है, लेकिन उस कैडर में भी कई कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और उनकी प्रमुख मांग पंचायती राज में विलय की है. इस मांग पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी और उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा.
यहां-यहां आयोजित किए जाएंगे 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम: वहीं, 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार जनता की मांगों को सीधे तौर पर सुन रही है और मौके पर ही उन सभी मांगों का निपटारा किया जा रहा है. बुधवार को बजौरा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आने वाले दिनों में कुल्लू, मनाली और आनी में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि घर द्वारा पर ही लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में मिली ये सुविधाएं: वहीं, इस कार्यक्रम में बजौरा सहित साथ लगती सात ग्राम पंचायतों, शुरड़, नियूल, हाट, कलहेली, परगाणु व माषंगा के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना गया. इसके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई गई और स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जहां गैर संचारी रोगों के टेस्ट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान नेत्र रोगियों की आंखों की जांच, हिम केयर कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड के अलावा आधार कार्ड आदि बनाने की सुविधा भी जनता को उपलब्ध करवाई गई.
ये भी पढ़ें-Watch Video: कुल्लू में आवारा पशुओं का आतंक, 2 महिलाओं पर हमला