कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. दरअसल, सड़कों की हालत अभी भी नहीं सुधर पाई है. ऐसे में मंडी जिले से लेकर मनाली तक फोरलेन सड़कों के हाल काफी खराब हैं और आए दिन यहां पर भूस्खलन की घटना पेश आ रही है. जिसके चलते जिला कुल्लू का पर्यटन कारोबार भी ठप हो गया है. वहींं, कुल्लू जिले के पर्यटन कारोबारियों ने अब NHAI प्रबंधन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है और जल्द से जल्द सड़कों की हालत को सुधारने की मांग रखी है.
दरअसल, पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अगर सड़कों की हालत सही नहीं हुई तो NHAI के खिलाफ सभी होटल कारोबारी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. यही नहीं कारोबारियों का कहना है कि अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. वहीं, ढालपुर में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ विभिन्न होटल संगठनों के द्वारा मुलाकात की गई और मंडी से मनाली तक वोल्वो बसों के संचालन की मांग रखी गई. कारोबारियों का कहना है कि जब तक मंडी से मनाली तक वोल्वो बसों का संचालन नहीं होता है तब तक यहां का पर्यटन कारोबार मंदी से नहीं उभर पाएगा.