कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर साल करोड़ों सैलानी यहां की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए आते हैं. लेकिन कई बार यहां पर पर्यटकों के साथ भी बदसलूकी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की छवि भी बाहरी राज्यों में खराब होती है. इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार को यहां पर टूरिस्ट पुलिस विंग का भी गठन करना चाहिए. जो पर्यटकों को यहां की परिस्थिति के बारे में अवगत करवा सके. वहीं, पर्यटकों के साथ अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो ऐसे मामलों पर भी टूरिस्ट पुलिस कार्रवाई कर सके. यह मांग प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों ने प्रदेश सरकार से की है.
हिमाचल प्रदेश का जिला कुल्लू भी देश दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुका है और हर साल लाखों पर्यटक देश व विदेश से यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ लेने के लिए आते हैं. कांग्रेस सरकार के द्वारा अपना इस साल का पहला बजट पेश किया जाना है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों की मांग है कि इस बजट में कांग्रेस सरकार टूरिस्ट पुलिस विंग का भी गठन करें. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़े.
हिमाचल प्रदेश में हर साल करोड़ों सैलानी यहां की प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेने के लिए आते हैं पर्यटन व्यवसायी अनिल कांत शर्मा, मुकेश शर्मा, नवनीत सूद का कहना है कि जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन के दौरान लाखों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों की सैर के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटकों को यहां पर ना तो उचित पार्किंग मिल पाती है और ट्रैफिक जाम का भी उन्हें सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई इलाकों में पर्यटक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं और कई ट्रैवल एजेंसी पर्यटकों को ठगती भी है. ऐसे में अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने बजट में टूरिस्ट पुलिस विंग के गठन के लिए भी प्रावधान करती है, तो यह पर्यटकों के लिए काफी राहत की बात होगी और हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी इससे काफी फायदा होगा. क्योंकि टूरिस्ट पुलिस विंग के बनने से इसमें अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती होगी जो सिर्फ पर्यटकों के लिए ही काम करेगी.
हिमाचल में टूरिस्ट पुलिस विंग का किया जाए गठन इस विंग के बनने से पर्यटकों के साथ होने वाली कोई भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी और विभिन्न पर्यटक स्थानों पर इस पुलिस के तैनात होने से पर्यटक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे. गौर रहे कि भारत के कई राज्यों में अभी टूरिस्ट पुलिस विंग का गठन किया गया है. आर्थिक दृष्टिकोण से भी इस विंग का पर्यटन को काफी फायदा होता है. इस विंग में पुलिस के उन सिपाहियों को तैनात किया जाता है जो अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होते हैं और उनका मृदुभाषी व्यवहार भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है. वहीं, जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी अगर इन पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए तो इससे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां घूमने ठहरने आदि के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी और इसी विंग के पास आने वाले पर्यटकों का भी डाटा दर्ज किया जा सकेगा. जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें:फूलों की खुशबू से महकी धौलाधार की वादियां, कश्मीर का एहसास करवा रहा पालमपुर का Tulip Garden