हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल के लिए उड़ानें हुई शुरू, दर्जनों ने किया रोहतांग दर्रा पार

कुल्लू में मौसम साफ होने के बाद लाहुल और किलाड़ (चंबा) के लिए हेलीकॉप्टर की हवाई उड़ानें की गई. इसके साथ ही किलाड़ से लोसर के लिए उड़ान होनी थी, लेकिन लोसर के बजाए तांदी डाइट के लिए शेड्यूल कर दी गई.

helicopter service functional in kullu
कुल्लू में हवाई उड़ान शुरू

By

Published : Feb 3, 2020, 1:24 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में मौसम साफ होने के बाद कुल्लू से जनजातिय क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ानें भरी गई. रविवार को मौसम साफ रहने के चलते कुल्लू से किलाड़, किलाड़ से चंबा, चंबा से किलाड़, किलाड़ से कुल्लू और कुल्लू से तांदी के डाइट के लिए उड़ानें हुई. इसके साथ ही किलाड़ के लोसर के लिए उड़ान होनी थी, लेकिन उड़ान लोसर के बजाए तांदी डाइट के लिए शेड्यूल कर दी गई.

बता दें कि लाहौल घाटी से कई लोग कुल्लू में फंसे हुए हैं. अब फरवरी शुरू होते ही प्रशासन के पास लाहौल घाटी की ओर जाने वाले लोगों की लिस्ट लंबी जमा हो गई है. सरकार ने हवाई उड़ानें समय पर शुरू कर दी थी, लेकिन ज्यादातर मौसम साफ न रहने के कारण इस बार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

वीडियो.

पूर्व विधायक रवि ठाकुर पहले ही सरकार पर नियमित उड़ानें न करवाने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि सरकार सर्दियों में लोगों को हवाई सेवा नियमित उपलब्ध करवाई जा रही है. उड़ान प्रभारी अशोक ने बताया कि लोगों को मौसम साफ होते ही नियमित रूप से हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details