हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ढालपुर मैदान में लगाया झाड़ू, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Oct 15, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:53 AM IST

ढालपुर मैदान में वन मंत्री ने झाडू उठाकर साफ-सफाई की. मंत्री ने नगर परिषद की सराहना भी की और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की है.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ढालपुर मैदान में लगाया झाड़ू

कुल्लू: जिला के नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भाग लिया. अभियान में भाग लेने से पहले वन मंत्री रास्ते में स्वच्छता का जायजा लेने के लिए परिधि गृह से पैदल रथ मैदान पहुंचे.

जहां मंत्री ने झाड़ू उठाकर साफ-सफाई करनी शुरू कर दी जिसे देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर परिषद के कर्मियों ने भी मैदान से कचरा हटाना शुरू कर दिया. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा सारे काम छोड़कर सभी लोगों के साथ साफ-सफाई करती नजर आई.

गोविंद सिंह ठाकुर ने रथ मैदान से सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए प्रदर्शनी मैदान और मुख्य मैदान में जगह-जगह कचरे को न केवल झाडू से बल्कि हाथों से भी साफ किया. दशहरा उत्सव में लोगों के लिए स्वच्छता का यह एक प्रभावी संदेश था.

वीडियो

गौरतलब है कि उत्सव में बहुत बड़े पैमाने पर लोग खरीद करते हुए नजर आए. ऐसे में मैदान में कचरा फैलना स्वाभाविक है. इसी को देखते हुए स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से शुरु किया गया है. वन मंत्री जो दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि इस बार उत्सव के दौरान कचरा न फैले इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई थी.

सभी दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया था. गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके नगर निगम के कर्मियों को सौंपने के निर्देश दिए गए थे. लोगों से अपील की गई थी कि वह अनावश्यक कचरा न फैलाएं और कूड़ा केवल डस्टबिन में ही डालें.

उन्होंने कहा कि 60 से अधिक वालन्टियरों को भी ढालपुर मैदान में स्वच्छता पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था. इसके साथ ही 100 से अधिक सफाई कर्मियों को केवल ढालपुर के मैदानों की सफाई के लिए लगाया गया है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि उत्सव के दौरान थर्मोकोल के कप, प्लेट, प्लास्टिक के गिलास और अन्य वस्तुओं के प्रयोग पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में दोषी पाए जाने पर जुर्माना लगाया भी रखा गया था.
उन्होंने कहा कि सभी खाद्य स्टॉलों में स्टील के वर्तन या हरे पत्तों की पतलों का प्रयोग किया गया है. इस बार दशहरा उत्सव में सफाई की व्यवस्था काफी अच्छी और संतोषजनक थी. इसके लिए उन्होंने नगर परिषद की सराहना भी की और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को सभी गांवों में कचरे का उपयुक्त निष्पादन बनाना चाहिए.

वन मंत्री ने कहा कि दशहरा उत्सव समिति और नगर परिषद की ओर से 300 सफाई कर्मियों को उपहार भी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने वन और ग्रॉमीण विकास विभाग को जल्द से डम्पिग साइट की तलाश करने को कहा ताकि कचरे का सही निदान सुनिश्चित किया जा सकें. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अपने घर की तरह अपने आस-पास को भी स्वच्छ रखें. इससे जहां पर्यावरण बचेगा वहीं बीमारियों से भी बचा जा सकेगा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details