कुल्लू: जिला कुल्लू में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. कुल्लू में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. मुंबई से कुल्लू लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पया गया है. युवक 18 मई को ही मुंबई से हिमाचल पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार 18 मई को मुंबई से ट्रेन ऊना में पहुंची थी. वहां से एचआरटीसी की बस के माध्यम से 10 लोगों को कुल्लू लाया गया था. सभी लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू में आइसोलेट किया गया था. इस दौरान प्रशासन ने जिला कुल्लू से 73 लोगों के सैंपल लेकर उसे कोरोना जांच के लिए भेजा था, जिसमें से 72 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उक्त बस के चालक व परिचालक को भी प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा बस में बैठे सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है.
साथ ही चालक व परिचालक को भी आइसोलेट कर दिया गया है. उनके भी सैंपल की जांच की जा रही है. युवक आनी का रहने वाला है और उसे आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है.
वहीं, कुल्लू में पहला मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 98 पहुंच गई है. साथ ही कोरोना के कुल 44 मामले एक्टिव हैं.