कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते पिरडी में शुक्रवार देर शाम हीरो होंडा कंपनी के शोरूम में आग लग गई. इस घटना में शोरूम में रिपेयर के लिए आई एक बाइक जल गई जबकि एक स्कूटी को भी आशिंक रूप से नुकसान पहुंचा है.
दुर्घटना में करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शुरू में एक बाइक रिपेयर के लिए यहां आई हुई थी. बाइक को मैकेनिक ने शोरूम के अंदर ही खोला था और उसके पास ही एक बैटरी को चार्जिंग पर लगाया था. बाइक के खोले जाने के कारण उसमें पेट्रोल निकला था. साथ ही बैटरी की चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई.