हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: ढालपुर माल रोड़ पर इवनिंग कल्चर को दिया जाएगा बढ़ावा, शहर में सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 250 करोड़

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के माल रोड़ पर अब इवनिंग कल्चर को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा शहर में सौंदर्यीकरण पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

सीपीएस सुंदर ठाकुर
सीपीएस सुंदर ठाकुर

By

Published : Apr 2, 2023, 8:24 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के माल रोड पर अब इवनिंग कल्चर को बढ़ावा दिया जाएगा और यहां पर शाम के समय स्थानीय महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को बेचने की भी विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी, ताकि ढालपुर में इवनिंग कल्चर को बढ़ावा दिया जा सके. यह बात ढालपुर में शहरवासियों को संबोधित करते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने शनिवार को कही. यहां पर कुल्लू शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में सीपीएस सुंदर ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इसमें मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू शहर में विकास कार्यों के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इन पैसों से पार्क, पार्किंग तथा सामुदायिक भवन तैयार किए जाएंगे. ऐसे में खेल मैदान को लेकर भी एक प्रपोजल तैयार किया गया है जहां पर खेल मैदान में लाइटें भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर से रेहड़ी फहड़ी को भी हटाया जाएगा और उनके लिए एक वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी रेहड़ी वाले वहां पर स्थापित हो सके.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा सुल्तानपुर और शीशा माटी में लिफ्ट भी लगाई जाएगी, ताकि यहां पर बुजुर्गों को भी आवाजाही के लिए सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की गई. जिसमें कुल्लू शहर में पार्किंग, बस स्टॉप, पार्क सहित अन्य विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढे़ं:पर्यटकों को बेचा जा रहा नकली शिलाजीत-केसर, लाहौल में बड़ी खेप जब्त, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details