कुल्लू: वर्तमान प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन यापन करने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया जिससे लाखों वरिष्ठजन लाभान्वित हुए. इस साल के बजट में महिलाओं के लिय यह आयुसीमा बिना किसी आय के 65 साल की गई है.
यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पतली कूहल स्थित अम्बेडकर भवन में जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला में वर्तमान में कुल 39,900 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. इसमें 19 हजार से अधिक लोग 70 साल से अधिक आयु के शामिल हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं.
जिनकी जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने संबंधित विभागों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि पात्र लोगों की कागजी प्रक्रिया को पूरा करवाने में भी सहयोग करें ताकि कोई एक भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे सके.
नशे को समाप्त करने के लिए अपने घर से करें पहल
नशे पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोई भी अभियान लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं होता. यदि समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करना है तो जरूरी है कि सबसे पहले इसकी शुरूआत अपने घर से की जाए.
उन्होंने कहा कि सिंथेटिक नशे का चलन युवाओं के लिए जानलेवा है और इससे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनेक विभाग व संस्थाएं समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं. समाज में जागरूकता उत्पन्न की जा रही है, लेकिन इसके सार्थक परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं, नशे जैसी बुराई से अपने आपको दूर रखें.
कोरोना से बचने के लिए मास्क सबसे बड़ा सुरक्षा कवच
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल कोरोना संकट के चलते लोगों से मेलजोल और सीधा संवाद करने में कठिनाई आई. निर्माण और विकास के कार्य भी प्रभावित हुए. पिछले कुछ महीनों में कोरोना काबू में आ जाने पर फिर से विकास के कार्यों को गति प्रदान की गई है और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनके घर-द्वार पर जाकर संवाद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
लोगों से बात करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त होती है और इनके समाधान का रास्ता भी निकलता है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केवल मास्क का उपयुक्त प्रयोग ही इस महामारी से बचा सकता है. प्रदेश सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए भीड़-भाड़ करने पर रोक लगाई है और किसी भी समारोह में 200 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे. उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों की ईमानमादी के साथ अनुपालना करने की अपील की है.
67 महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीनें
गोविंद ठाकुर ने अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कुल्लू व मनाली की 67 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ये मशीनें स्वरोजगार का जरिया हैं और महिलाएं घरेलू काम-काज के साथ सिलाई का कार्य करके अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकती हैं.