कुल्लू:जिला कुल्लू में भाषा संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में एक दिवसीय जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला भर के 32 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की धुनों पर पारंपरिक परिधानों में सजकर सुंदर लोकनृत्य का प्रदर्शन किया. विभिन्न सांस्कृतिक दलों की ओर से प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा.कार्यक्रम में कुल्लवी नाटी और लालड़ी ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान पूरा कलाकेंद्र वाद्य यंत्रों की धुनों से गूंज उठा.
जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रदेश महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि रही. उन्होंने विजेता रहे दलों को पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता में जिलाभर से आए सांस्कृतिक दलों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोक नृत्य पेश किया. शनिवार देर शाम तक चली इस प्रतियोगिता में कुल्लवी नाटी और लालड़ी की धूम रही.