कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में सरकार के उदासीन रवैया के चलते ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन की एक साल के बाद भी मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाई है. मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन तो स्थापित की गई, लेकिन 1 साल से अधिक समय बीतने के बाद इस मशीन को ना तो लाइसेंस मिल पाया है और ना ही इस मशीन को चलाने के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति हो पाई है. वहीं, प्रदेश सरकार हर जगह पर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा तो करती है, लेकिन ढालपुर अस्पताल में एक साल से इस यूनिट को लाइसेंस न मिलना सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
दरअसल, पूर्व की भाजपा सरकार के समय में यह ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन स्थापित की गई थी. इस मशीन के यहां पर स्थापित होने से मरीजों को खून के चार तत्व को अलग-अलग करने की सुविधा मिलनी थी. जिससे मरीजों को काफी फायदा होता, लेकिन लाइसेंस न होने के चलते इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में यह मशीन ढालपुर अस्पताल में धूल फांक रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2022 में यह मशीन स्थापित की गई थी और इस मशीन को लगाए 1 साल से अधिक का समय बीत चुका है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस यूनिट को चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा इस मशीन को चलाने के लिए टेक्नीशियन की भी नियुक्ति नहीं हो पाई है.
बता दें कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन के माध्यम से ब्लड के भीतर चार कंपोनेंट यानी चार तत्वों को अलग-अलग करने की व्यवस्था होती है. जिसमें श्वेत रक्त कणिका, लाल रक्त, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि तत्व शामिल होते हैं. आमतौर पर एक यूनिट रक्त में पाए जाने वाले तत्वों को सामान्य रूप से पूरा एक साथ चढ़ाया जाता है, लेकिन इस सुविधा के माध्यम से इन चार तत्वों को अलग-अलग रूप में चढ़ने की सुविधा होगी. जिस मरीज में खून के जिस कंपोनेंट की कमी होगी. उसे इस मशीन के माध्यम से वही तत्व चढ़ाया जाएगा.