कुल्लू :पार्वती परियोजना प्रभावित लारजी पंचायत के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन को उग्र करने की तैयारी कर ली है. बीते दिन भी ग्रामीणों ने परियोजना परिसर के बाहर एनएचपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 27 दिनों से रोजगार की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है. प्रशासन व परियोजना प्रबंधन की ओर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने पर लोगों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है.
संयुक्त संघर्ष समिति और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने भी प्रभावितों के प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया है. संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि परियोजना प्रबंधन प्रभावितों की ईमानदारी व धैर्य को उनकी कमजोरी समझने की भूल कर रहे हैं.