कुल्लू में कोविड कर्मचारियों ने की एग्रीमेंट रेगुलर करने की मांग. कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना काल के दौरान कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल के लिए कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई थीं. ऐसे में अनुबंध के आधार पर अस्पतालों में इन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. अब प्रदेश के अस्पतालों में इन कर्मचारियों का अनुबंध 30 जून को खत्म होने जा रहा है. जिससे ये कर्मचारी फिर से बेरोजगार होने की कगार पर हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों ने अब प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि उनका अनुबंध दोबारा से रिन्यू किया जाए, ताकि उन्हें बेरोजगार ना होना पड़े.
डीसी कुल्लू से मिले कोरोना वॉरियर्स: इसी संदर्भ में आज क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर में कोविड केयर सेंटर में तैनात कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला और अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा. ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांगी की है कि उन्हें समय पर वेतन दिया जाए और उनका यह मांग रखी गई कि उन्हें समय पर वेतन जारी किया जाए और उनका एग्रीमेंट फिर से रिन्यू किया जाए.
कर्मचारियों की सरकार से गुहार: कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी तेजेंद्र सिंह व मीनाक्षी ने बताया कि वह कोरोना काल से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें ना तो समय पर वेतन मिलता है और हर 3 महीने बाद उनका अनुबंध भी खत्म कर दिया जाता है. जबकि वह लगातार अपने कार्य को पूरा कर रहे हैं. अब 30 जून को फिर से उनका एग्रीमेंट खत्म होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अपना एग्रीमेंट नियमित करने के लिए उन्हें या तो शिमला के चक्कर काटने पड़ते हैं या फिर उन्हें बड़े-बड़े अधिकारियों के कार्यालयों में भटकना पड़ता है.
कर्मचारियों की मांगें:ढालपुर अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि बीते दिनों जब स्वास्थ्य मंत्री ढालपुर आए थे, तो उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि उन्हें समय पर वेतन दिया जाएगा और उनका अनुबंध भी नियमित किया जाएगा. कर्मचारियों ने मांग की है कि ऐसे में सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर उनका वेतन जारी करे और उनका अनुबंध भी नियमित होना चाहिए.
ये भी पढे़ं:Corona Warriors Demand: पहले पति की मौत, अब नौकरी जाने का डर, कोरोना वॉरियर सीमा देवी ने सीएम से लगाई गुहार