कुल्लू: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद आज से प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज मिल रही है. जिला कुल्लू में 14 स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहले दिन डोज लेने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया.
वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि वह वैक्सीनेशन से 48 घंटे पहले ही स्लॉट पर अपनी बुकिंग कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े. जिले में 14 स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया था.
जिले में यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद युवाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के बारे में अवगत करवाया गया. जहां पर सोमवार को युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सोमवार को आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नगर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, जरी में आरएच कुल्लू 1, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गडसा में केंद्र बनाए गए थे.