कुल्लूः जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू (विशेष न्यायाधीश) पुरेन्द्र वैद्य ने एक महत्वपूर्ण फैसले में हरी राम को पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. कारावास के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर दो और साल की सजा भुगतनी होगी.
मुकदमे की पैरवी कर रहे जिला न्यायवादी एन.एस. चौहान ने बताया कि कुल्लू जिला की तहसील भुंतर के गांव जान के रहने वाले हरी राम, पुत्र नंदु राम को बच्चों के यौन अपराध से संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो) की धारा 4 के अंतर्गत दोषी पाया गया है.
30 जुलाई 2017 को दी थी लिखित शिकायत
चौहान ने कहा कि 30 जुलाई 2017 को कुल्लू जिला की भुंतर तहसील के गांव बनाशा डाकघर कसलाडी की जीतू देवी, पत्नी रेवत राम ने महिला थाना कुल्लू में एक लिखित शिकायत दी थी.
क्या थी शिकायत
शिकायत में बताया गया कि 30 जुलाई 2017 को 14 साल की बेटी को घर पर छोड़कर अपने पति के साथ काम करने के लिए खेतों में गई थी. शाम को करीब साढ़े पांच बजे जब वे खेत से वापस घर आई तो पाया कि उनकी लड़की घर पर नहीं थी. वह अपनी लड़की की तलाश में आरोपी के घर पहुंच गई. इस दौरान आरोपी के कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी.