हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन हो सकता है भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान, CM सहित कई बड़े नेता जाएंगे दिल्ली - कु्ल्लू

चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे कांग्रेस के बड़े नेता-CM देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 20, 2019, 9:39 AM IST

कुल्लूः देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. जिसमें भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है. कुल्लू के पतलीकूहल में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा मनाली मंडल के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 मार्च को होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से भी नेता दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और हो सकता है कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम को भी उस दिन फाइनल कर दिए जाए.

जानकारी देते सीएम जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 22 मार्च को जो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, वह आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक अहम बैठक होगी और प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने जीत दर्ज करने में जी-जान से प्रयास करेगी. प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बड़े नामों की चर्चा किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर पहले भी दमदार नेताओं को उतार चुकी है, लेकिन सभी प्रत्याशियों को हार का ही सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार भी भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर दर्ज की थी और अब भी जनता का पूरा साथ भाजपा के साथ है. कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर चाहे किसी भी बड़े नेता को टिकट दे दें, लेकिन उनकी हार निश्चित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो इस बार भी प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि वो नरेंद्र मोदी को ही दोबारा देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और कांग्रेस जितना मर्जी जोर लगा लें. उनकी हार सुनिश्चित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' शब्द लगाए जाने का कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे हैं और देश की जनता को चौकीदार के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अपने आप को काफी समझदार व अनुभवी कहते हैं तो उन्हें ऐसे में चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकालने से परहेज करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता अब प्रधानमंत्री के इस 'मैं हूं चौकीदार' शब्द को प्रयोग करने लगी है. तो ऐसे में अब कांग्रेस के नेता किस-किस आम आदमी को इसके बारे में भ्रमित करते रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 500 बूथों से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और 'मैं भी चौकीदार' विषय पर उनकी राय जानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details