कुल्लू: जनजातीयजिला लाहौल-स्पीति के गांव यूरनाथ में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सामूहिक प्रतियोगिता में युवक कृषक मंडल प्यूकरने प्रथम स्थान हासिल किया और द्वितीय स्थान यूरनाथ व तृतीय स्थान कृषक मंडल लोअर केलांग के नाम रहा.
लाहौल-स्पीति के गांव यूरनाथ में आयोजित की गई एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता वहीं, एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूरनाथ व द्वितीय स्थान तेंजिन केलांगके नाम रहा.हर साल की भांति इस साल भी घाटी के युवक मंडलों व नेहरू युवा केंद्र केलांगके सौजन्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बता दें कि पौराणिक परंपरा व लुप्त होती तीरंदाजी प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इसकी पौराणिक साख को संजोए रखना व पुरानी पीढ़ी से चली आ रही पौराणिक परंपरा को आने वाली पीढ़ी से जोड़े रखनाहै.
लाहौल-स्पीति के गांव यूरनाथ में आयोजित की गई एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में उपायुक्त केलांग अश्विनी कुमार चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. उन्होंने इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन भी किया.