कुल्लू: बंजार बस अड्डे का करीब पांच करोड़ की लागत से जल्द कायाकल्प होने जा रहा है. इसके लिए बस अड्डा प्राधिकरण शिमला की टीम ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ निरीक्षण किया. डीपीआर को मंजूरी मिलते ही बस अड्डे के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि कुछ समय पहले वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी इसका निरीक्षण कर नवीनीकरण का खाका तैयार करने को कहा था. इसके बाद इस पर कार्य शुरू हुआ. बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान अड्डा प्राधिकरण शिमला के साथ बैठक का आयोजन कर बंजार बस अड्डे के नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई थी, जिसके लिए अड्डा प्राधिकरण की टीम शिमला से यहां पहुंची है.