कुल्लू: जिला के मणिकर्ण घाटी में मलाणा मार्ग पर बुधवार को एक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय रेस्क्यू दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया. जिसमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है, जबकि दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
कुल्लू के मलाणा सड़क मार्ग पर टाटा सूमो दुर्घनाग्रस्त, 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल - kullu news
कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के मलाणा मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार लोग बूरी तरह घायल हो गए. सभी घायल लोगों को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि हादसे में गंभीर घायलों को जारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सवार सभी लोग मलाणा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद जरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.