कुल्लू:कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण देश भर में 8 करोड़ लोग फंसे हुए हैं.कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन की वजह से हिमाचल के सैकड़ों लोग गोवा में फंसे हुए थे. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1473 लोगों को लेकर एक विशेष रेल गोवा से ऊना पहुंची. इन सभी लोगों का रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
ऊना पहुंचने के बाद सभी लोगों को एचआरटीसी की विशेष बसों में रवाना किया गया. वहीं, कुल्लू में गोवा से लाए गए लगभग 399 लोग नवोदय विद्यालय बंदरोल में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए हैं. क्वारंटाइन अवधि पूरी करके यह अपने घरों को लौटेंगे. इसके बाद ये लोग होम क्वारंटाइन होंगे. वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भाजपा मनाली मंडल के कराडसू व राऊगी बूथ के पन्ना प्रमुखों की संयुक्त बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को सकुशल अपने घर वापस लाएगी.