हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू जिले में 350 ट्राउट रेसवेज बनकर तैयार, 350 मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

कुल्लू में बढ़ रहे ट्राउट मछली पालकों की संख्या को देखते हुए विभाग ने 350 ट्राउट रेसवेज (350 trout raceways in Kullu) का निर्माण कराया है. जिससे करीब 350 मीट्रिक टन ट्राउट मछली के उत्पादन का लक्ष्य पूरा होगा.

ट्राउट फिश की ये है खासियत
कुल्लू में 350 ट्राउट रेसवेज का निर्माण कार्य पूरा

By

Published : May 30, 2023, 4:49 PM IST

Updated : May 31, 2023, 9:42 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश का जिला कुल्लू जहां पूरे देश में अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है. वहीं यहां के नदी नाले इस सुंदरता को बढ़ाते हैं. ऐसे में नदी नालों का ठंडा पानी यहां पर नीली क्रांति को भी तेज गति दे रहा है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला कुल्लू में ट्राउट मछली के उत्पादन के लिए 350 ट्राउट रेसवेज का निर्माण कराया गया है. जिससे 350 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है.

350 ट्राउट रेसवेज का निर्माण:दरअसल, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला कुल्लू में 350 ट्राउट रेसवेज का निर्माण किया गया है. मत्स्य पालक द्वारा रेसवेज में ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में ट्राउट मछली के उत्पादन से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. मत्स्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्राउट रेसवेज जिसकी लंबाई 17 मीटर, चौड़ाई दो मीटर व गहराई डेढ़ मीटर होती है. उसमें ट्राउट पालक पांच हजार ट्राउट मछली का बीज को डालकर एक मीट्रिक उत्पादन कर सकता है.

350 मीट्रिक टन मछली उत्पादन संभव हो सकेगा

350 मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य:जिला में करीब 350 ट्राउट रेसवेज का निर्माण पूरा होने से 350 मीट्रिक टन उत्पादन संभव हो सकेगा. वर्तमान में कुल्लू जिले में करीब 150 मीट्रिक टन ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है. भारत नार्वे ट्राउट कृषि परियोजना के माध्यम से वर्ष 1991 ट्राउट फार्म पतलीकूहल में दोनों सरकारों की सहायता एक आदर्श फार्म की नींव रखी गई. तब से यहां पर लोगों का ट्राउट पालन के प्रति रूझान बढ़ा है. आज कुल्लू में ही ट्राउट पालकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बता दें, 30 वर्ष पहले जिले में ट्राउट मछली उत्पादकों की संख्या मात्र दो थी, जो अब बढ़कर 135 हो गई है.

पूर्व पीएम भी ट्राउट मछलियों के थे बड़े शौकीन:कुल्लू के ठंडे पानी में पैदा होने वाले ट्राउट मछली की डिमांड महानगरों में भी काफी होती है. यहां से ट्राउट मछली को रोजाना बर्फ के डिब्बों में पैक करके महानगरों में भेजा जाता है. ट्राउट मछली 500 से लेकर ₹800 प्रति किलो तक मिलती है. बड़े-बड़े राजनेता, उद्योगपति भी इस मछली का शौक रखते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जब भी कुल्लू आते थे तो वह भी ट्राउट मछली को बड़े शौक से खाते थे. इसके अलावा दिल्ली में भी कई बार बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रमों में ट्राउट मछली अपनी खास जगह रखती है.

'ठंडे पानी में पलने वाली ट्राउट मछली से कुल्लू जिला आने वाले वर्षों में ट्राउट हब बनने जा रहा है. ट्राउट पालन के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ट्राउट पालकों को सीड, फीड व रेसवेज बनाने के लिए 40 फीसदी अनुदान दिया जाता है. ट्राउट पालन में लोगों की रूचि को देखते हुए कुल्लू जिला में ऐसे कई बड़े निजी ट्राउट फार्म विकसित हो चुके हैं. जो सरकारी ट्राउट फार्म से कहीं अधिक उत्पादन कर रहें हैं.':- एसपी मेहता, निदेशक, मत्स्य विभाग

ट्राउट पर्यटन फिशिंग को दे रहा बढ़ावा:सतपाल मेहता ने बताया ट्राउट पर्यटन फिशिंग को भी बढ़ावा दे रहा है, जिसमें देश-विदेश के पर्यटक कुल्लू जिले में फिशिंग करने के लिए उत्सुक रहता है. उन्होंने बताया कि गतवर्ष पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक 1300 ट्राउट फिशिंग (आखेटकों) को पतलीकूहल सरकारी फार्म से लाइसेंस प्रदान किए जाते है. प्रति दिन एक आखेटक से 300 रुपए फीस ली जाती है. उन्होंने बताया कि नवंबर से फरवरी तक इन चारों महीनों में ट्राउट फिशिंग पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. क्योंकि इन चार महीनों में ट्राउट प्रजनन प्रक्रिया रहती है. उन्होंने कहा कि यदि इन प्रतिबंधित महीनों में कोई नदी नालों में ट्राउट का शिकार करते पकड़ा जाता है जो उसे फिशरी एक्ट के तहत दंडित किया जाता है.

ट्राउट फिश की ये है खासियत

ट्राउट फिश की खासियत:कुल्लू के रहने वाले डॉक्टर पी डी लाल का कहना है कि ट्राउट मछली का सेवन करने से लोगो के शरीर में कैंसर का खतरा कम होता है और यह दिमाग तेज करने के भी काम आती है. ट्राउट मछली में मौजूद फैटी एसिड दिमाग को तेज करने का काम करती है. इसके अलावा ट्राउट मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड नाम का भी पोषक तत्व पाया जाता है. जो बहुत ही फायदेमंद है. यह शरीर को विटामिन डी प्रदान करती है। इस मछली में फैट की मात्रा काफी कम होती है,लेकिन ये मछली प्रोटीन से भरपूर होती है। यह एक बेहतरीन मछली है जिसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है, इस मछली में विटामिन बी मौजूद होता है जो लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन और भोजन को ऊर्जा में बदलने में आपकी सहायता करता है.


ये भी पढ़ें:कुल्लू में बढ़ रही ट्राउट मछली पालकों की संख्या, विभाग ने रखा 350 मीट्रिक टन ट्राउट के उत्पादन का लक्ष्य

Last Updated : May 31, 2023, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details