कुल्लू: जिला कुल्लू में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने एक बार फिर से मनमाने दामों पर फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग की टीम ने 15 दुकानदारों के चालान काटकर 800 किलो से अधिक फल सब्जियां जब्त की हैं.
लॉकडाउन व कर्फ्यू में मुनाफाखोरी और जमाखोरी ना हो इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम लगातार जिला की दुकानों में छापामारी कर रही है. जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने भी टीम के साथ मिलकर पतलीकूहल की 15 दुकानों में छापामारी की. जिसके चलते कार्रवाई करते हुए उन्होंने 523 किलोग्राम सब्जी को जब्त किया है.
इसके अलावा विभाग ने 320 किलो खाद्य सामग्री और 40 किलो ग्राम मीट भी जब्त किया है. विभाग ने सब्जी अधिक दाम पर बेचने पर यह कार्रवाई अमल में लाई है.
वहीं, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम का कहना है कि दुकान में रेट लिस्ट होना जरूरी है. अगर रेट लिस्ट नहीं पाई गई तो उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौर रहे कि विभाग की टीम ने आनी, बंजार, कुल्लू, मनाली में करीब 3000 किलो सब्जी, दाल, चावल, आटा व अन्य खाद्य सामग्री जब्त की है और दुकानदारों पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-प्रेरणा: 11 साल की बच्ची बनी कोरोना वॉरियर, विपदा के समय दे रही अहम योगदान