कुल्लू: जिला कुल्लू में भुंतर पुलिस ने एक युवक से एक किलो 815 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, युवक को गिरफ्तार कर पुलिस अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
हरियाणा निवासी आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बजौरा में पुलिस की एक टीम ने नाका लगाया था. इस दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. पुलिस की टीम तलाशी के लिए बस में चढ़ी. पुलिस जैसे ही बस में दाखिल हुई तो हरिपाल (22) निवासी पंछी जूटन, जिला सोनीपत, हरियाणा पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा. तलाशी लेने पर उससे 1.815 किलो चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ें:पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस
पढ़ें:कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट