हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में तीन बाद खिली धूप, बर्फ साफ करने में जुटा प्रशासन

जनजातीय जिले किन्नौर में तीन दिन बाद मौसम साफ हो गया. धूप खिलने के बाद लोगों ने जहां अपने घरों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

Weather update in kinnaur
किन्नौर में तीन बाद खिली धूप,लोग साफ कर रहे घरों से बर्फ

By

Published : Jan 9, 2020, 1:13 PM IST

किन्नौर:तीन दिन बाद जनजातीय जिला किन्नौर में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. धूप खिलने के बाद लोग जहां अपने घरों से बर्फ साफ करते दिखाई दिए वहीं प्रशासन सड़क मार्गों से बर्फ हटाने के काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि बर्फबारी के कारण किन्नौर इन दिनों देश दुनिया से कट गया है. लगातार तीन दिनों से हुई भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. अब मौसम साफ होने के बाद प्रशासन सड़क से बर्फ हटाने में जुट गया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट
गौर रहे कि जिला किन्नौर में बर्फभारी से अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क करना मुश्किल है. वहीं रास्ते बंद होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. फिलहाल प्रशासन ने भी नुकसान का आकलन नहीं किया है. वहीं मौसम के साफ होने से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में लोग धूप का आनन्द लेते नजर आए. लोगों का कहना है कि तीन दिनों से बर्फबारी होने के कारण ठंड भी काफी हो गई है. ऐसे में धूप का निकलना थोड़ी राहत दे रहा है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण किन्नौर में लोगों का जीना दुश्वार, बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details