किन्नौर:तीन दिन बाद जनजातीय जिला किन्नौर में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. धूप खिलने के बाद लोग जहां अपने घरों से बर्फ साफ करते दिखाई दिए वहीं प्रशासन सड़क मार्गों से बर्फ हटाने के काम शुरू कर दिया है.
किन्नौर में तीन बाद खिली धूप, बर्फ साफ करने में जुटा प्रशासन
जनजातीय जिले किन्नौर में तीन दिन बाद मौसम साफ हो गया. धूप खिलने के बाद लोगों ने जहां अपने घरों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि बर्फबारी के कारण किन्नौर इन दिनों देश दुनिया से कट गया है. लगातार तीन दिनों से हुई भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. अब मौसम साफ होने के बाद प्रशासन सड़क से बर्फ हटाने में जुट गया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण किन्नौर में लोगों का जीना दुश्वार, बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर ग्रामीण