हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ग्लेशियर पर बर्फ पिघलने से बढ़ा सतलुज का जलस्तर, नदी के नजदीक जाने पर प्रतिबंध

By

Published : Jun 15, 2020, 10:16 PM IST

किन्नौर के मध्य बहने वाली सतलुज नदी इन दिनों उफान पर है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सतलुज के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के सतलुज नदी के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगाया है.

सतलुज नदी
सतलुज का जलस्तर

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मध्य बहने वाली सतलुज नदी इन दिनों उफान पर है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सतलुज के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के सतलुज नदी के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं, सतलुज का जलस्तर बढ़ने से नदी के आसपास के ग्रामीणों को भी प्रशासन ने गांव के निचले इलाकों में घूमने से मनाही की है.

इस विषय मे एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि इन दिनों गर्मी के चलते पहाड़ों से बर्फ व ग्लेशियरों के पिघलने का क्रम जारी है. ऐसे में स्थानीय नदी नालों का पानी भी बढ़ने लगा है, जिसके चलते सतलुज नदी इन दिनों भारी उफान पर है. कई बार स्थानीय लोगों को सतलुज के आसपास देखा गया है. प्रशासन ने जिला की सभी पंचायत के लोगों को सख्त हिदायत के साथ सतलुज के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि नदी के जलस्तर से किसी को नुकसान न हो.

वीडियो
बता दें कि जिला की रोपा नदी, भावावेली नदी, सांगला वेली की बसपा नदी व हंगरांग घाटी के मध्य बहने वाली स्पीति नदी में इन दिनों पहाड़ों से भारी ग्लेशियरों के पिघलने के कारण सभी नदियों का पानी सतलुज में मिल रहा है और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके चलते अब प्रशासन ने सतलुज में जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को सचेत किया है और जिला की परियोजनाओं की ओर से भी समय-समय पर बांध से पानी छोड़ने से पहले लोगों को माइक के माध्यम से सूचना दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details