किन्नौर: प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, जिला किन्नौर में कुछ लोग रसुखदारी दिखाकर सड़कों पर निजी वाहनों को दौड़ाते दिख रहे हैं. ऐसे में एसपी किन्नौर ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ किन्नौर में भी कर्फ्यू के नियम एक जैसे हैं और कर्फ्यू के बावजूद रिकांगपिओ व किन्नौर के दूसरे अलग-अलग स्थानों पर रोजाना वाहनों के सड़कों पर चलने की तादाद बढ़ती जा रही है, जिससे कर्फ्यू का उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन के माध्यम से लोगों को काफी पास जारी किए गए हैं, जिसके चलते लोग बिना वजह सड़कों पर कर्फ्यू पास का प्रयोग कर रहे हैं. रसूखदारों को चेतावनी देते हुए एसपी जिला किंन्नौर में ने कहा कि कुछ लोग कर्फ्यू में रसुखदारी या फिर गलत तरीके से पास लेकर घूमते दिखाई दिए तो पास को पुलिस मान्य नहीं करेगी और उस वाहन को चालान के साथ बांड भी करेगी.