किन्नौर:प्रदेश वन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने रिकांग पिओ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लोकर जमकर हमला बोला है. सूरत नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में करीब एक महीने से लोगों को घरो में खाना पकाना मुश्किल साबित हो रहा है क्योंकि जिले में करीब एक माह से रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब लोग प्रदेश सरकार के असुविधाओं से परेशान हैं. वहीं, जिले के अंदर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. सूरत नेगी ने कहा कि बारिश की आपदाओं के लम्बे समय के बाद अबतक सड़कें बहाल नहीं हो पाई है.
'अपने ही जिले पर ध्यान नहीं दे रहे बागवानी मंत्री':पूर्व उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि लगातार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लोगों को सरकार की झूठे आश्वासनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, किन्नौर जिले के विधायक और वर्तमान में प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश के सभी जगहों का दौरा कर रहे हैं और अपने ही जिले के अंदर विकास के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सूरत नेगी ने कहा कि ना ही जिले के दुर्गम ग्रामीण इलाकों में सड़क बहाली के प्रशासन को आदेश दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है.