हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित सोनम हत्याकांड मामला: सोनम की मां का रो-रो कर बुरा हाल, लगाई न्याय की गुहार

सोनम के लापता होने के मामले में किन्नौर के लोगों ने पुलिस के खिलाफ एनएच पांच बंद कर धरणा प्रदर्शन किया है. सोनम की मां ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

सोनम हत्या मामले में किन्नौर में NH-5 पर चक्का जाम, मां ने लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Sep 14, 2019, 8:07 PM IST

किन्नौर: कथित सोनम हत्याकांड मामले में हांगरांग वैली के लोगों ने पोवारी के समीप NH-5 पर चक्का जाम किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनम की माता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, सोनम की बहन चक्का जाम के दौरान घायल हो गई.

लापता सोनम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, सोनम की मां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हांगरांग वैली के लोगों ने प्रशासन से कथित सोनम हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सोनम को सतलुज में खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम की भी मांग की है.

वीडियो

डीएसपी किन्नौर विपन,और सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने लिखित रूप में लोगों की मांग को प्रदेश सरकार को भेजा. उन्होंने लोगों को आश्वासन जताते हुए कहा कि जल्द उनकी बात को सरकार के समक्ष रखेंगे.

ये भी पढ़ें:रात को 12 बजे बाजार की गलियों में लड़की का डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि सोनम सात सितंबर को अपने साथियों के साथ खड्ड से रेत निकालने गया था. इसी दौरान उसकी झड़प कुछ लोगों से हुई थी. इसके बाद सोनम का कोई सुराग नहीं लगा पाया है. मौके से सोनम की सिर्फ चप्पलें और खून के धब्बे ही मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details