किन्नौर:जिला किन्नौर के चुंगलिंग चाका कंडा संपर्क मार्ग पर आकटंग नामक स्थान पर सब-स्टेशन बौक्टू (Sub Station Bouktu Kinnaur) में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत होने का मामला सामने आया (Security guard dies in kinnaur) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और उसे पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया है. हालांकि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान अजय कुमार (40 वर्ष) एक्स सर्विसमैन, पुत्र करतार सिंह, गांव-मढोल, डाकघर मस्तगढ़, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. मृतक एचपीपीसीसीएल कंपीनी के सब-स्टेशन बौक्टू में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था.
KINNAUR: जंगल में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, गोली लगने से हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
किन्नौर के सब-स्टेशन बौक्टू में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत होने का मामला सामने आया (Security guard dies in kinnaur) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और उसे पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया है. हालांकि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चाका कंडा संपर्क मार्ग पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिस पर डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जाल्टा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा मामले की गहनता से छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक की दाएं कनपटी पर गोली लगी है और वहां पर एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई. वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जाल्टा ने बताया कि मृतक अजय कुमार पिछले मंगलवार को अपने घर ज्वाली से दोपहर 1 बजे के करीब अपनी परिवार सहित रिकांगपिओ पहुंचा था.
उसके बाद रात 10 बजे वह अपने क्वार्टर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चुंगलिंग चाका की ओर रवाना हुआ था. प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अजय कुमार ने खुद को ही गोली मारी होगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया है. उन्होने कहा कि शव को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में पोस्टमार्टम के उपरांत शिमला भी भेजा जाएगा. जहां शव का एक बार और पोस्टमार्टम होगा.