हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ NSUI ने फर्जी डिग्री पर जताई नाराजगी, कहा- हजारों युवाओं के साथ हुई धोखाधड़ी

एनएसयूआई इकाई रिकांगपिओ ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री को लेकर नाराजगी जताई है और लाखों युवाओं के साथ धोखाधड़ी पर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई की मांग भी की है.

reckong peo nsui  PC on  fake degrees
एनएसयूआई रिकांगपिओ की नकली डिग्री पर पीसी

By

Published : Feb 24, 2020, 7:11 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के एनएसयूआई इकाई रिकांगपिओ ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री को लेकर नाराजगी जताई है और लाखों युवाओं के साथ धोखाधड़ी पर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई की मांग भी की है.

वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए एनएसयूआई रिकांगपिओ इकाई अध्यक्ष रंजू नेगी ने कहा कि प्रदेश में आज कई विश्वविद्यालय छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है और मोटी फीस वसूली के बाद उन्हें फर्जी डिग्रियां दी जा रही है. साथ ही साथ कुछ विश्वविद्यालय चंद रुपयों के लिए कानून को ताक पर रखकर लोगों को फर्जी डिग्रियां दे रही है.

वीडियो

ऐसे में आज प्रदेश भर में हजारों लोगों की नौकरी भी दाव पर लग गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विश्वविद्यालयों को सरकार को प्रदेश के अंदर बंदिशें लगानी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में प्रदेश में शिक्षा के स्तर पर विश्वासघात न हो.

पिछले दिनों प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा लोगों व विश्वविद्यालय के छात्रों को लाखों फर्जी डिग्रियां देने का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थान सतर्क हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:ट्रंप के भारत दौरे का शिमला में विरोध, जन एकता जन अधिकार मंच ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details