किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के एनएसयूआई इकाई रिकांगपिओ ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री को लेकर नाराजगी जताई है और लाखों युवाओं के साथ धोखाधड़ी पर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई की मांग भी की है.
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए एनएसयूआई रिकांगपिओ इकाई अध्यक्ष रंजू नेगी ने कहा कि प्रदेश में आज कई विश्वविद्यालय छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है और मोटी फीस वसूली के बाद उन्हें फर्जी डिग्रियां दी जा रही है. साथ ही साथ कुछ विश्वविद्यालय चंद रुपयों के लिए कानून को ताक पर रखकर लोगों को फर्जी डिग्रियां दे रही है.